Friday , December 13 2024
Breaking News

सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमला, की गई इलाके की घेराबंदी

Share this

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां सेक्टर में सेना के दल पर आतंकी हमले की खबर है। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। बताया जाता है कि ये हमला उस वक्त हुआ जब सेना का एक दल गश्ती पर था। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके की घेरबंदी कर दी है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शोपियां जिले के कचदूरा में मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी की गई।” उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि कल ही जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है वहीं सर्च ऑपेशन के दौरान एके47, 4 मैगजीन और 2 ग्रेनेड मिले हैं।

बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने इस आतंकी को घेर लिया था। जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान गोली बारी में इसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

Share this
Translate »