Friday , April 19 2024
Breaking News

470 अंकों की बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Share this

मुंबई!  सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जहां शेयर बाजार की सपाट शुरुआत तो हुई लेकिन शाम को यह एक बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 470 अंकों की तेजी देखने को मिली, वहीं निफ्टी 132 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10 हजार के स्तर को पार गया.
आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,143.5 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 33,115.4 तक पहुंचा था. अंत में निफ्टी 10,130 के ऊपर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स 33,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है.

निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
इंडेक्स में शामिल सभी 12 बैंकों के शेयरों में तेजी से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.12 फीसदी बढ़ा है. सबसे ज्यादा तेजी कैनरा बैंक में 5.60 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, ओरियंट बैंक, पीएनबी और आईडीबीआई में 0.77-5.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिला है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 15,880.7 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 18,712.75 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर 16,923.4 के स्तर पर बंद हुआ है.

वैश्विक गिरावट के साथ मांग में कमी से सोना नरम
वैश्विक स्तर पर नरमी के साथ स्थानीय ज्वेलरों की मांग में कमी से सोना 35 रुपये गिरकर 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. औद्योगिक मांग के साथ ही सिक्का बनाने वालों की मांग में गिरावट से चांदी भी 100 रुपये गिरकर 39,500 रुपये प्रति किलो रही.

वैश्विक बाजार सिंगापुर में सोना 0.14 फीसदी गिरकर 1,344.90 डॉलर प्रति औंस रहा. वैसे स्थानीय बाजार में बीते तीन कारोबारी दिनों में सोने में 485 रुपये की तेजी आई थी. सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये पर स्थिर रहा.

Share this
Translate »