Saturday , April 20 2024
Breaking News

अमेरिका ने राष्ट्र के लिए खतरा बता लगाया 7 पाकिस्तानी कंपनियों पर बैन

Share this

नई दिल्ली! अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए 7 कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा औ नीति के लिए संकट बताकर प्रतिबंधित कर दिया है. इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के ‘न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप’ में शामिल होने के इरादे पर भी पानी फिर सकता है बता दें कि पाकिस्तान ने 2016 में एनएसजी की सदस्यता के लिए अपना नाम प्रस्तावित किया था जिसे चीन ने समर्थन दिया था. भारत भी इन्हीं आधारों के दम पर सदस्यता की मांग कर रहा है. अमेरिका इस दौरान कई ऐसे कमद उठा चुका है जिससे पाकिस्तान पर दवाब बना रहे. इस कदम को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां परमाणु व्यापार में शामिल थीं जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं इसलिए इन्हें बैन किया गया है. वहीं इनमें से तीन कंपनियों पर आरोप है कि वह उन कंपनियों से सामान खरीदती थीं जो कि पहले से ही देश में बैन है.

अमेरिका ने पाकिस्तान की इन कंपनियों के अलावा सिंगापुर की एक और दक्षिण सूडान की 15 कंपनियों को बैन किया है.

यह हैं वह कंपनिया:

  1. मुश्को लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर
  2. अख़्तर एंड मुनीर
  3. मुश्को इलैक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पाकिस्तान
  4. इंजीनियरिंग एंड कमर्शल सर्विसेज़
  5. प्रोफिशिएंट इंजिनियर्स
  6. सोल्यूशन्स इंजीनियरिंग, पाकिस्तान
  7. मेरीन सिस्टम प्राइवेट लिमिटे
Share this
Translate »