Friday , March 29 2024
Breaking News

भारत में 19 अप्रैल को लांच होगी BMW की यह नई कार

Share this

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW भारत में अपनी नई X3 कार 19 अप्रैल को लांच करेगी. 2018 BMW X3 में भी कई बदलाव किए गए हैं. इस एसयूवी में BMW 5 सीरीज़ की तरह हेडलैंप और ग्रिल लगाए गए हैं. भारत में 2018 BMW X3 की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है. माना जा रहा है कि 2018 BMW X3 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Mercedes-Benz GLC, Audi Q5 जैसी कारों से होगा.

इंजन –  उम्मीद की जा रही है कि 2018 BMW X3 सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी. इसमें लगा xDrive20d इंजन 188 बीएचपी की पावर देगा. वहीं, XDrive30d इंजन 262 बीएचपी का  पावर देगा. इन दोनों इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा.

डिजाइन – इस एसयूवी में BMW 5 सीरीज़ की तरह हेडलैंप और ग्रिल लगाए गए हैं. इसमें बड़े एलईडी फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप और एलईडी 3डी टेललैंप लगाए गए हैं. 2018 BMW X3 में 18-इंच के व्हील और इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 21-इंच के व्हील लगाए गए हैं.

फीचर्स – 2018 BMW X3 में लगे इंफोटेनमेंट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा है. इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऑप्शन जेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है. 2018 BMW X3 में फ्रंट और रियर सीट पर अच्छा खासा स्पेस है. इसका व्हीलबेस पिछले मॉडल से 2.2 इंच ज्यादा है.

Share this
Translate »