लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने अंबेडकर के नाम को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल राज्यपाल राम नाईक ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम बदलने का सुझाव दिया है, जिसे मान्यता मिल गई है। अब सभी सरकारी दस्तावेजों में भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी को जोड़ा जाएगा।
इस बाबत राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि बाबा साहेब का नाम जो सभी वर्तमान में लिखते हुए आए हैं, वह सही नहीं है। उनका पूरा और सही नाम डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर है, इसलिए इसे बदलना चाहिए। बुधवार को यूपी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर करने के लिए सभी विभागों और इलाहाबाद-लखनऊ की सभी हाईकोर्ट की बेंचों को आदेश जारी किया है।
Disha News India Hindi News Portal