वहीं हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अंबेडकर के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर हो चुके हैैं और शनिवार को पैसा भी लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाएगा। डीएम ने बताया कि अंबेडकर तीन महीने से समीक्षा बैठकों में नहीं आ रहे थे। उन्हें 25 मार्च को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए। 28 मार्च को भी उन्होंने एक लिपिक से फाइल भेजवा दी थी। साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आरोपों को नकारते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें लापरवाह अफसर बताया है। जिलाधिकारी का कहना है कि वह लगातार अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे, जिसके लिए पूर्व जिलाधिकारी ने भी उनके खिलाफ पत्र लिखा था और उनकी वजह से योजनाएं प्रभावित हो रही थी।