गोरखपुर। महंत योगी आदित्यनाथ बतौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस वर्ष सबसे पहले गोरक्षपीठ में खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 14 या 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही नाथ संप्रदाय के प्रसिद्ध शिवावतारी गोरक्षनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से खिचड़ी चढ़ाने का क्रम शुरू हो जाता है। इस खास मौके पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात तथा अन्य प्रांतों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब गोरखनाथ मंदिर में एकत्र होते हैं।
