Tuesday , September 10 2024
Breaking News

जिस पर मरती हैं लड़कियां, वो सलमान अहिल पर मरते हैं

Share this

इस बात में कोई दोराये नहीं है कि जितना प्यार आयुष और अर्पिता अपने बेटे से करते हैं, उससे कहीं गुना ज्यादा सलमान अहिल पर मरते हैं.हाल ही में सलमान रेस 3 की कास्ट को लेकर अपने भांजे अहिल का जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे. हाल ही में अहिल का दूसरा बर्थडे मनाया गया, जिसमें आयुष और अर्पिता के अलावा उनके माता-पिता भी वहां नज़र आए.सलमान अपने चाहने वालों पर कितना मरते हैं, यह बात किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है. दरियादिल भाईजान अक्सर अपने भांजे अहिल के साथ मस्ती करते हुए अपने वीडियो और फोटोस को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

सलमान अपने भांजे से कितना प्यार करते हैं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. जब वह ऑस्ट्रिया में टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग कर रहे थे, तब वह अहिल के फर्स्ट बर्थडे पर सब कुछ छोड़कर मालद्वीप पहुंच गए थे. हाल ही में सेलिब्रेट किये गए अहिल के बर्थडे पर बहुत बड़ा केक बुलवाया गया था, जिसमें अहिल की पसंद के खिलौने बनाकर सजाये गए थे.

Share this
Translate »