लंदन: प्लेबॉय मैग्जीन के फाउंडर ह्यू हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है।

ग्लैमरस लाइफ जीने वाले हेफनर की मौत से उनके फैंस के बीच एक शोक की लहर दोड़ गई है। हाल ही में लोगों ने उन्हें अपने- अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है।

एेसे ही मॉडल क्लो खान ने उन्हें प्लेबॉय की ड्रैस पहन कर श्रद्धांजलि दी है।

इस दौरान क्लो ने ब्लैक कलर की ड्रैस और साथ में नैट की स्टॉकिंग पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है।

क्लो ने बताया कि जब उन्होंने हेफनर की मौत की खबर सुनी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उनके द्वारा 60 साल पहले शुरू की गई मैगजीन आज एक ब्रांड बन गई है।
Disha News India Hindi News Portal