Saturday , January 18 2025
Breaking News

जम्मू-कश्मीरः श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 18 घायल

Share this

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक भीषण सड़क हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन के करीब घायल हो गए। बताया जाता है कि विश्वभर में प्रसिद्ध शिव खोड़ी गुफा के दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस रियासी के पास गहरी खाई में गिर गई। बस में रुदौली क्षेत्र के अहमदाबाद व अमरौती गांव के लगभग 21 श्रद्धालु सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 18 गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालु शिव खोड़ी में भगवान शिव की गुफा के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच बस जैसे ही रियासी के पास पहुंची तो तेज रफ्तार में जा रही बस से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बस में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों के इलाज के लिए फौरन पीएचसी रियासी और पीएचसी राजौरी ले जाया गया। जहां से कुछ लोगों के जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।

 

Share this
Translate »