नई दिल्ली। आज हिमाचल प्रदेश में एक बेहद दर्दनाक और खौफनाक सड़क हादसे में एक स्कूली बस के बअचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से बस ड्राइवर समेत उसमें सवार 20 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि तकरीबन 15 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में नूरपुर के पास एक स्कूल बस 100 फीट खाई में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 20 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि बस में 35 बच्चे सवार थे। फिलहाल, घायल बच्चों को अस्पताल के लिए भेज दिया गया है वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
Disha News India Hindi News Portal