Friday , April 19 2024
Breaking News

सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी राज्य चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ

Share this

नई दिल्ली! राज्य चुनाव आयोग द्वारा अगले महीने होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की बढ़ी समय सीमा वापस लेने के बाद भाजपा ने आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद नामांकन दाखिल करने की समय सीमा को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन आयोग ने आज अचानक इस आदेश को रद्द कर दिया. आयोग ने ताजा जानकारी में बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने नामांकन की तारीख आगे बढ़ाने के बारे में निर्देश नहीं दिया था इसलिए तमाम दस्तावेजों के अध्ययन के बाद पहले का आदेश वापस लिया जाता है.

आयोग द्वारा बढ़ी समयसीमा वापस लेने के बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई कल होगी. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि मामले की सुनवाई बुधवार को उसी पीठ से होगी, जिसने सोमवार को फैसला पारित किया था. बीजेपी की वकील ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पारित कर दिया है. भाटी का आरोप है कि, चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों के नामांकन की तारीख को आगे बढ़ाया था, लेकिन बाद सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दबाव के चलते बढ़ी तारीखों को वापस ले लिया.

Share this
Translate »