Sunday , September 8 2024
Breaking News

राहुल ने भाजपा के उपवास पर कसा तंज

Share this

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अप्रैल को उपवास रखने की घोषणा पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसते हुए आज कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के शासन मेंमहिलाओं पर हो रहे अत्याचारों, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकताके लिए भी उपवास रखना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मोदी, केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा के सभी सांसदों ने संसद के बजट सत्र में विपक्ष के व्यवधान डालने के विरोध में 12 अप्रैल को उपवास रखने की घोषणा की है।

गांधी ने ट्वीटर पर कहा, ‘ उत्तरप्रदेश में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।

Share this
Translate »