Tuesday , September 10 2024
Breaking News

CWG 2018 : सुशील-राहुल को गोल्ड, बबीता को सिल्वर और किरण ब्रॉन्ज पाईं

Share this

गोल्ड कोस्ट।  भारत के लिए 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का आठवां दिन भी शानदार रहा। जिसके तहत राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम  फ्री-स्टाइल वर्ग में भारत को आज के दिन का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम फ्री-स्टाइल वर्ग में भारत को आज के दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

गौरतलब है कि आज जहां राहुल ने फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या अब 14 हो गई है। वहीँ महिला फ्री स्टाइल 76 किलोग्राम वर्ग में किरण ने मॉरीशस की के. परिधावेन को 10-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

साथ ही कुश्ती में महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने 53 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक दिलाया। बबीता महिला फ्री स्टाइल 53 किलोग्राम के फाइनल में कनाडा की पहलवान डायना विकर से हारकर गोल्ड मेडल से चूक गई और उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। सुशील कुमार ने भी अपने वर्ग में फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर दिया है।

Share this
Translate »