Wednesday , October 9 2024
Breaking News

गायिका ने खड़े होकर गाने से किया इन्कार तो मौत के घाट दिया उतार

Share this

इस्लामाबाद।  दुनिया किस दिशा में जा रही है उसकी बानगी जब तब होती  हैवानियत भरी घटनायें और दुनिया की दशा बता रही है। इसी क्रम में अब एक वाक्या पाकिस्तान में पेश आया है जिसने फिर एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आदमी ने आज किस कदर खुद को इन्सानियत ये दूर कर दिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में एक प्रेगनेंट गायिका की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब उसने समारोह के दौरान खड़े होकर गाना गाने से इन्कार कर दिया। पाकिस्तान की प्रमुख समाचार वेबसाइट डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चौबीस वर्षीय समीना सौमून नाम की गायिका समारोह में परफोर्मेंस के दौरान बैठी हुईं थीं और आरोपी नशे में था।

बताया जाता है कि समीना जब गाना गा रही थी तो अभियुक्त तारिक अहमद जतोई ने बार-बार जोर देकर उसे खड़ा होने के लिए कहा और जब समीना खड़े होने से इन्कार किया तो उसने गोली मार दी।  इसके बाद समीना को अस्पताल ले जा गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  गायिका के पति ने बताया कि वह छह महीने से प्रग्नेंट थी। उन्होने आरोपी के खिलाफ दोहरी हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

Share this
Translate »