Friday , March 29 2024
Breaking News

CWG 2018: नो नीडल पॉलिसी के तहत दो भारतीय खिलाड़ी निलंबित

Share this

गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को उस वक्त बेहद करारा झटका लगा जब नो नीडल पॉलिसी के तहत दो ‍खिलाड़‍ियों राकेश बाबू और इरफान कोलोथुम को निलंबित कर दिया गया।

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएम) ने त्रिपल जंपर राकेश बाबू और पैदल चाल एथलीट इरफान को नो नीडल पॉलिसी के तहत निलंबित किया। सीजीएफ के फेडरेशन कोर्ट ने शुरुआती जांच के बाद मामले को समाप्त कर दिया था, लेकिन महासंघ के अध्यक्ष लुईस मार्टिन के बयान के जरिए इन दोनों भारतीय एथलीटों के निलंबन की जानकारी दी गई।

ज्ञात हो कि सीजीएफ मेडिकल आयोग द्वारा भारतीय टीम के खिलाफ की गई शिकायत की 12 अप्रैल को हुई सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया। राकेश बाबू और इरफान के कमरे में नीडल मिलने की वजह से इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। वैसे राकेश और इरफान ने कहा कि उन्हें इस फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इरफान 20 किमी पैदल चाल में हिस्सा ले चुके हैं जबकि राकेश बाबू को 14 अप्रैल को त्रिपल जंप में हिस्सा लेना था। सीजीएफ ने शुक्रवार सुबह 9 बजे इनके अधिमान्यता समाप्त घोषित कर दी और इन्हें तत्काल खेलगांव से बाहर कर दिया गया।

Share this
Translate »