Sunday , September 24 2023
Breaking News

विवाद में स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव पर हमला

Share this

वाराणसी।  प्रदेश में लोगों के दिलो दिमाग जाने किस तरह के होते जा रहे हैं कि जिसके चलते बड़े ही अजीबो गरीब और बेहद दयनीय मामले सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला वाराणसी में सामने आया जब आपसी विवाद में बौखलाये पड़ोसी परिवार ने अपनी रिश्तेदारी में आई स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव पर भी हमला बोल दिया। जोकि बेहद गंभीर है।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया कामनवेल्थ गेम की स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव पर हमला हुआ है। बता दें कि पूनम यादव सुबह अपनी बुआ के घर राेहनिया गई थी। जहां उसकी बुआ आैर पड़ाेसियाें के बीच विवाद हाे गया। इस दाैरान बीच बचाव कर रही पूनम पर भी पड़ाेसियाें ने हमला बाेल दिया। पूनम यादव पर हुए इस हमले से वाराणसी में हड़कंप मच गया है।

इस दाैरान शिकायक पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि इस वारदात की पुष्टि पूनम के भाई ने की है।

Share this
Translate »