गुरुग्राम। तमाम कयासों और गहमागहमी के बीच आखिरकार आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट जज रहे वीएस कोकजे को विश्व हिंदू परिषद ( विहिप) का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। इस पद के लिए आज गुरुग्राम में चुनाव हुआ।
गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद के संविधान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कई कार्यकारी अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और महासचिवों की नियुक्ति करता है। वीएचपी के 54 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ।
ज्ञात हो कि रिटायर्ड हाई कोर्ट जज वी कोकजे को संघ और मोदी समर्थक उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था। उनका सीधा मुकाबला वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी के साथ था जो अपने तीसरे टर्म के लिए चुनाव लड़ रहे थे।
Disha News India Hindi News Portal