Friday , April 26 2024
Breaking News

कांग्रेस ने मोदी सरकार को सेट टॉप बॉक्स में चिप पर बताया ‘निगरानी सरकार

Share this

नई दिल्ली. कांग्रेस ने दर्शकों की संख्या का पता करने के लिए टेलीविजन सेट टॉप बॉक्स में चिप लगाने के मोदी सरकार के प्रस्ताव पर हमला करते हुए इसे निजता का सरासर उल्लंघन और निगरानी का अगला चरण बताया. कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी अब जानना चाहती हैं कि अपने बेडरूम में चारदीवारी के भीतर लोग कौन सा कार्यक्रम देखते हैं.

टि्वटर पोस्ट में सुरजेवाला ने मोदी सरकार को ‘निगरानी सरकार’ करार दिया जिसने निजता के अधिकार को तहस – नहस कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ब्रेकिंग ! भाजपा की निगरानी का अगला चरण उजागर. निजता का सरासर उल्लंघन करते हुए स्मृति ईरानीजी जानना चाहती हैं कि बेडरूम की चारदीवारी के भीतर आप कौन सा शो देखते हैं. अबकी बार सर्विलांस ( निगरानी ) सरकार.’ उन्होंने ट्वीट किया, निजता का अधिकार तार – तार हो चुका है.

Share this
Translate »