Wednesday , October 30 2024
Breaking News

कैश संकट पर राहुल गांधी का वार, लाइन में खड़ें है लोग फिर एक बार

Share this

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देश में कैश संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला। राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी जी ने बैंक सिस्टम को नष्ट कर दिया है, नीरव मोदी 30 हजार करोड़ लेकर भाग गये लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नही कहा।

उन्होंने आगे कहा कि हमें कतारों में खड़े होने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि पीएम मोदी ने हमारी जेब से 500-1000 रुपये के नोटों को छीनकर नीरव मोदी की जेब में डाल दिया। लोग एक बार फिर से लाइन में खड़े हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से पीएम मोदी के अच्छे संबंध हैं। केवल इन्ही लोगों के अच्छे दिन आये हैं।

साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि संसद भवन में बस हमे 15 मिनट का भाषण मिल जाए फिर तय है कि पीएम खड़े नही हो पाएंगे।  चाहे वो राफेल का मामला हो या चाहे वो नीरव मोदी का मामला हो किसी पर भी बहस के बाद पीएम मोदी जवाब नही दे पाऐगें।

 

Share this
Translate »