Monday , October 7 2024
Breaking News

दुखद: हादसे में 21 बारती मरे, शादी की खुशियां मातम में बदली

Share this

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बारात ले जा रहे एक मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा। इस हादसे में जहां 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वहीं 21 अन्य गंभी रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्ख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहा ये मिनी ट्रक सोन नदी पर बने जोगदहा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। तभी अचानक टाटा 709 एमपी 53 जीए 0841 सोन नदी पुल से डिवाइडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे नदी में पत्थर से टकरा गया। इसमें लगभग 21 लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों के बुरी तरह घायल हो गए।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आॢथक सहायता देने की घोषणा की है।

Share this
Translate »