Saturday , April 20 2024
Breaking News

उप्र के सरकारी प्रतीक चिन्ह के गलत प्रयोग पर हो सख्ती-गर्वनर

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि (दो मछलियों वाला लोगो) अर्थात राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह  के अनधिकृत प्रयोग को रोकने के लिये प्रदेश में कानून बनाया जाये।
श्री नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह (दो मछलियों वाला लोगो) का प्रयोग गरिमा एवं अधिकारिता का द्योतक होता है। कानून अथवा राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किये बिना किसी व्यक्ति द्वारा इसका उपयोग करना अनुचित है।
राज्यपाल ने योगी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह के प्रयोग के संबंध में कोई कानून नहीं है जिससे इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके कि कौन-कौन इसका प्रयोग कर सकते है, और किसके द्वारा नहीं किया जा सकता है। देश के प्रतीक चिन्ह (अशोक की लाट) के अनधिकृत उपयोग को दण्डनीय अपराध माना गया है।
उन्होंने कहा कि कानून के अभाव में राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह के अनधिकृत उपयोग को दण्डनीय अपराध की श्रेणी में नहीं माना जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में राज्य विधान मण्डल के माध्यम से कानून बनाने को भी कहा है।

Share this
Translate »