Saturday , April 20 2024
Breaking News

BJP नेता ने अपनी घटिया सोच को दर्शाया, महिला पत्रकारों पर लांछन लगाया

Share this

चेन्नई। देश में एक तरफ वैसे ही महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं ऐसे में तमिलनाडु के एक BJP नेता द्वारा अपने फेसबुक पर शेयर की गई बेहद घटिया और ओछी पोस्ट से हड़कम्प मच गया है हालांकि बवाल बढ़ता देख उक्त नेता ने पोस्ट हटा ली है लेकिन वाकई उनकी टिप्पणी ने समाज के चौथे स्तम्भ से जुड़ी महिलाओं को झकझोर कर रख दिया है। देखना है कि इस पर बेटी बचाओं और महिलाओं के सम्मान की बात करने वाले अलम्बरदार आखिर किस हद तक और कैसा कदम उठाते हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार का गाल छूने पर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की काफी निंदा हुई थी। अब तमिलनाडु के एक BJP नेता ने महिला पत्रकारों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की है। नेता एस. वीई. शेखर ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। इस पोस्ट में नेता ने महिला पत्रकारों के खिलाफ तमाम अश्लील और आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। शेखर ने अपनी पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि ‘कोई भी लड़की बिना बड़े लोगों के साथ सोए न्यूज़ एंकर या रीडर नहीं बन सकती।’

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता ने फसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वरिष्ठ महिला पत्रकार, जिनका गाल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने छुआ था, वह राज्यपाल पर गलत आरोप लगा रही हैं। महिला के ऐसे करने के पीछे की मंशा बीजेपी सरकार को बदनाम करना हैं।’

इतना ही नही नेता ने आगे लिखा कि मीडिया में कई जाहिल लोग हैं और राज्यपाल पर आरोप लगाने वाली ये महिला पत्रकार इसका अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘यूनिवर्सिटीज के मुकाबले मीडिया हाउस में लड़कियों का ज्यादा उत्पीड़न होता है। महिला पत्रकार मीडिया में प्रमोशन पाने और अपने काम निकालने के लिए बड़े लोगों के साथ सोती हैं।’

साथ ही नेता ने यह भी लिखा कि इनमें से कुछ अपवाद हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं। हालांकि, तमिलनाडु की मीडिया में ज्यादातर लोग धूर्त और ब्लैकमेलर्स हैं। हालांकि, नेता के इस पोस्ट पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक से ये पोस्ट हटा लिया है। उनके एक फॉलोवर का कहना है कि ये पोस्ट नेता एसवी शेखर ने नहीं किसी और ने लिखा था।

Share this
Translate »