Friday , April 19 2024
Breaking News

गर्मी की छुट्टी यात्रियों को नही पड़ेंगी भारी, इस बार एसी-3 की सीटें बढ़ाने की तैयारी

Share this

डेस्क। पिछले काफी वक्त से हर बार गर्मियों की छुट्टियों में लोगों को होने वाली रेल टिकट खासकर एसी 3 के लिए मारामारी अब संभवतः पड़ेगी नही उतनी भारी क्योंकि रेलवे ने इस बार की है बखूबी तैयारी। जिसके तहत इस बार भारतीय रेलवे ने सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी-3 की सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है। दरअसल अगर रेलवे में एसी-3 बर्थ की संख्या ज्यादा होगी तो टिकट लेने में उतनी ही आसानी होगी।

पिछले कुछ सालों से लोगों का रूझान एसी-3 में टिकट बुक कराते हैं। फिलहाल केवल 20-30 प्रतिशत ही एसी की सीटें एक्सप्रेस ट्रेनों में होत़ी है जिसकी वजह से एसी में सफर करने वालों को लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ता है।  रेलवे के इस कदम से अब लंबी दूरी की ट्रेनों में 40 प्रतिशत तक एसी की सीटें की जायेंगी। जिसकी वजह से वेटिंग टिकट में कमी आने की संभावना है और गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में यात्रा करने वालों को सहूलियत होगी।

 

Share this
Translate »