Saturday , April 20 2024
Breaking News

ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने की सूचना पर हुई भगदड़ में एक यात्री की मौत

Share this

उन्नाव। एक बार फिर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जब प्रदेश के उन्नाव जनपद के हरौनी रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने की सूचना के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। इस अफरातफरी में एक यात्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हरौनी रेलवे स्टेशन यात्रियों की भारी भीड़ थी और तभी घोषणा हुई कि ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल दिया गया है। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में स्टेशन पर भगदड़ सी मच गई। भगदड़ के दौरान 25 वर्षीय युवक ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। वहीं इस भगदड़ में कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

वहीं युवक की दर्दनाक मौत से नाराज यात्रियों ने स्टेशन में जमकर हंगामा किया और ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई। यात्री दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this
Translate »