Tuesday , September 10 2024
Breaking News

हत्यारे मनु शर्मा को जेसिका की बहन सबरीना ने किया माफ

Share this

नई दिल्ली। कहा जाता है कि माफ कर देना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है संभवतः इसी का अनुसरण करते हुए जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे मनु शर्मा उर्फ सिद्धार्थ वशिष्ट को जेसिका की बहन ने माफ कर दिया है।

गौरतलब है कि 12 साल पहले अपनी बहन को खो चुकी सबरीना ने तिहाड़ जेल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि पुलिस चाहे तो मनु शर्मा को रिहा कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी जेल प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सबरीना लाल ने तिहाड़ जेल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि इतने सालों में मनु शर्मा का व्यवहार जेल में सुधरा है और अच्छा रहा है। उसने इस दौरान कई अच्छे काम किए जो एक बदलाव की तस्वीर है। इस आधार पर पुलिस अगर उसे आजाद करना चाहती है तो कर सकती है मुझे इसमे कोई दिक्कत नहीं है।

ज्ञात हो कि सजा के बाद से अच्छे व्यवहार के चलते मनु शर्मा फिलहाल दिल्ली तिहाड़ में खुली जेल में है। सबरीना ने कहा है कि मुझे अब मनु शर्मा से कोई शिकायत नहीं और मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं।

Share this
Translate »