Tuesday , December 10 2024
Breaking News

JIO का जबर्दस्त ऑफर, 56 दिनों के लिए 112GB डाटा फ्री

Share this

डेस्क। मोबाइल इंडस्ट्री में अपने प्लान और ऑफरों से तहलका मचाने वाला रिलायंस जियो एक बार फिर अपने एक नये ऑफर के चलते चर्चाओं में है। गौरतलब है कि हर बार की तरह ही इस बार भी जियों का ऑफर धमाकेदार है जिसके तहत इस बार जियो 56 दिनों के लिए 112 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री में दे रहा है। मगर, इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा।

रिलायंस के इस नए ऑफर का नाम जियोफोन मैच पास है। इस ऑफर के तहत यूजर्स के अपने दोस्तों को जियो फोन खरीदने के लिए इनवाइट करना होगा। कंपनी के नए ऑफर में ग्राहकों को 112 जीबी डाटा बिलकुल फ्री मिलेगा जिसकी वैद्यता 56 दिन होगी।

अगर आपका परिचित जियोफोन खरीदना चाहता है, तो उसे 1800-890-8900 नंबर पर कॉल करना होगा। जियो फोन खरीदते वक्त कस्टमर्स को आपका मोबाइल नंबर और एरिया पिनकोड देना होगा। अगर आपके इनवाइट पर आपका कोई परिचित व्यक्ति जियो फोन खरीदता है जो आपको 8 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी।

 

Share this
Translate »