Monday , October 7 2024
Breaking News

इस बार अपनी शादी को लेकर आई सुखियों में सोफिया हयात

Share this

डेस्क।  हमेशा से ही सुर्खियों और विवादों में बने रहने वाली एक्स बिग बॅास कंटेस्टेंट और मॅाडल से नन बनी सोफिया हयात एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। लेकिन सोफिया इस बार अपने किसी बयान और आपत्तिजनक फोटो के लिए नहीं ब्लकि अपने पति से बिगड़े रिलेश्न को लेकर चर्चा में हैं।

दरअसल सोफिया ने शादी के एक साल के भीतर ही अपने पति ब्लाड पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया हैं। आपको बता दें कि सोफिया ने पिछले ही साल 24 अप्रैल 2017 को ब्लाड स्टेनेस्कु से शादी की थी।

आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था don’t keep calm cause finally its over. तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सोफिया और उनके पति के बीज सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।

Share this
Translate »