Wednesday , October 9 2024
Breaking News

गौतम बुद्ध का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि: मायावती

Share this

लखनऊ। ‘‘बुद्ध पूर्णिमा‘’ के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायवती ने देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मायावती ने कहा कि मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध का शांति, अहिंसा, करूणा और दया का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शांति एवं सछ्वाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध का शांति, इन्सानियत व भाईचारे का संदेश आज की परिस्थितियों में और भी कायदा प्रासंगिक है तथा देश में आज इसकी अत्याधिक जरूरत भी महसूस की जा रही है।

Share this
Translate »