Wednesday , October 9 2024
Breaking News

मोदी सरकार का तोहफा: अब हर महीने पा सकेगें 10 हजार रुपए पेंशन वरिष्ठ नागरिक

Share this

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा के मद्देनजर एक अहम फैसला लिया हैं। सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैंसला करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अब 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकेंगे। इससे उन्हें हर माह 10000 रुपए पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि अब अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक पीएम मोदी की इस स्कीम का लाभ ऊठा पाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में इससे पहले निवेश करने की सीमा 7.5 लाख रुपए थी। केंद्र सरकार ने यह फैसला देश के 60 साल साल से ऊपर के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है।

वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा के अपने वादे के तहत प्रधानमंत्री व्‍यय वंदन योजना में निवेश की अवधि को 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है। अब इसमें 15 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकेगा जिससे निवेशक को 10 हजार रुपए तक मासिक पेंशन मिल सकेगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च 2018 तक 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने इस योजना का लाभ उठाया है जबकि इससे पहले की योजना वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2014 में कुल 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ उठाया था। इस योजना का क्रियान्वयन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर रही है। इसमें 10 वर्षाें के लिए निवेश किया जाता है जिसमें सुनिश्चित आठ फीसदी रिटर्न मिलता है जिसे मासिक पेंशन के रूप में दिया जाता है। इसमें मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन का चयन किया जा सकता है। सरकार द्वारा निर्धारित आठ फीसदी रिटर्न से कम की राशि मिलने पर शेष राशि की भरपाई केन्द्र सरकार करती है।

Share this
Translate »