नई दिल्ली। देश में त्रिपुरा से शुरू हुआ मूर्ति तोड़े जाने का सिसिला हाल फिलहाल थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते जब तब देशभर में लगातार महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में ताजा मामला कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके का है। जहां कुछ अज्ञात बदमाशों नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है।
गौरतलब है कि इस बार तो हद ही हो गई है क्योंकि नेताजी की मूर्ति पर क्रूड बम फेंका गया, जिससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। गौरतलब है कि त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के बाद लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई थी, जिसके बाद देशभर में महापुरुषों की मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आने लगी।
Disha News India Hindi News Portal