Sunday , September 24 2023
Breaking News

कन्नौज: स्कूल बस और मोटरसाइकिल टकराई, तीन ने अपनी जान गंवाई

Share this

कन्नौज। लगातार हो रहे हादसों से भी लोग सीख नही ले रहे हैं और लापरवाही तथा रफ्तार में कमी नही ला रहे हैं जिसके चलते रोज ही नये हादसों में जान गंवा रहे हैं हाल में प्रदेश के कुशी नगर तथा खीरी समेत तमाम कई अन्य हादसों के बाद अब ताजा मामला कन्नौज जिले का है। जहां एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस सवार स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसा छिबरामऊ कोतवाली के सौरिख रोड पर हुआ है। यहां फर्रुखाबाद के जहानगंज क्षेत्र के दान मंडी निवासी देवानंद (24) पुत्र राम निवास, अपनी मां मीना देवी व दादी रामश्री के साथ अपने नाना को देखने के बाद औरैया के बिधूना अंतर्गत ग्राम सौलिया से लौट रहे थे। तभी रास्ते में एक स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक को बस ने बुरी तरह कुचल डाला। तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

Share this
Translate »