Wednesday , October 30 2024
Breaking News

जल्द ही कांग्रेस ट्रिपल P में सिमट जायेगी: मोदी

Share this

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के अंतिम चुनाव प्रचार के दौर में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी गडग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई को परिणाम आने के बाद कांग्रेस पीपीपी यानी कि पंजाब-पुडुचेरी परिवार कांग्रेस रह जाएगी।

गौरतलब है कि पीएम ने पूरे भाषण में कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि कर्नाटक के गडग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस जनता को मूर्ख बनाती आ रही है।

जनता से कांग्रेस को राज्य से उखाड़ फेंकने की अपील की और आगे उन्होंने कहा कि 15 मई को परिणाम आने के बाद कांग्रेस पीपीपी यानी कि पंजाब-पुडुचेरी परिवार कांग्रेस रह जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस पिछले चुनावों में गोवा, गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, त्रिपुरा विधानसभा में चुनाव हार चुकी है। इस वक्त जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया है।

पीएम ने कहा कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के लिए तो बाप-भैया से पहले रुपेया आता है और यह सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यहीं नहीं पीएम मोदी  ने इंदिरा गांधी परिवार भी निशाना साधा है।

Share this
Translate »