Wednesday , October 9 2024
Breaking News

हैवानियत: दबंगों ने युवक को पेड़ से उल्टा लटका बुरी तरह पीट कर जान ली

Share this

लखनऊ। अभी हाल ही में एक खौफनाक निर्मम हत्या का वीडियो वायरल हुआ था जिसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गये थे अब ऐसा ही एक खौफनाक मामला प्रदेश में सामने आया है कि जिसे सुनकर लोगों का दिल दहल जायेगा। दरअसल हमीरपुर जनपद में पुरानी रंजिश के चलते तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक को पेड़ से लटका कर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी खुर्द गांव में आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक कमल कुमार तिवारी (40) को पेड़ से लटकाकर लाठी-डंड़ों और धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान रात उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कमल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इस मामले में 6 आरोपियों को मरने वाले के भाई ने नामजद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मरने वाले और हमलावर पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं और 4 माह पूर्व मृतक हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर छूटकर आया था।

Share this
Translate »