Thursday , December 12 2024
Breaking News

राजभर 16 मई को वाराणसी से करेंगे शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत

Share this

बलिया। समाज में हो रहे शराब के दुष्प्रभाव और इसके चलते परिवारों की बर्बादी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शराबबंदी को लेकर 16 मई को आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत वाराणसी से होगी। आंदोलन की अगुवाई राजभर के बेटे अरविंद राजभर करेंगे।

बता दें कि, इससे पहले राजभर ने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि वह बलिया में 20 मई को रैली निकाल कर प्रदेश में शराबबंदी की मांग की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब यह रैली 16 मई हो गई है। राजभर का कहना है कि जब देश के 7 राज्यों में शराब पूरी तरह बंद की जा सकती है तो यूपी में बंद क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि लाखों परिवारों का भविष्य शराब की वजह से बर्बाद हो रहा है। राजभर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जाए, ताकि वह योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

Share this
Translate »