Wednesday , October 9 2024
Breaking News

CM योगी का हैलीकॉप्टर लड़खड़ाया, पॉयलट ने सुरक्षित लैंड कराया

Share this

लखनऊ।  देश के सबसे बड़े और अहम सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज उस समय बेहद दिक्कत और खतरे में पड़ गये जब अचानक उनके हैलीकॉप्टर को लैंड करने में परेशानी सामने आई। वहीं इस दौरान मौजूद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूटने लगे।  लेकिन पायलट की सूझबूझ से किसी तरह सीएम योगी के हैलीकॉप्टर को सुरक्षित जगह पर लैंड किया गया।

प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने लखनऊ में बताया कि योगी हालांकि सुरक्षित हैं और अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप वह आगे बढ़ गये हैं। अरविन्द कुमार ने को बताया,‘‘हां, मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं।’’ हेलीकॉप्टर जिस खेत में उतरा, वह अस्थायी रूप से बनाये गये हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर था। मुख्यमंत्री कासगंज के एक दिवसीय दौरे पर आये थे।

उन्होंने सहावर तहसील के फरौली गांव में उस परिवार के लोगों से मुलाकात की, जिनके तीन सदस्यों की हत्या हो गयी थी। योगी ने कानून व्यवस्था के अलावा जिले के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष ने भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री ने चेक वितरण किये और उनके सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

Share this
Translate »