Saturday , April 27 2024
Breaking News

महसूस हुआ अब बाजवा को ठगे जाने का दर्द

Share this

इस्लामाबाद। एक शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारी से पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने  को कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कारगर कार्रवाई नहीं किए जाने जैसी आलोचना के कारण उनका देश खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से पाकिस्तान पर झूठ बोलने और धोखा देने के आरोप लगााने के बाद पहली बार पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी।

सेना ने एक वक्तव्य में कहा कि अमेरिकी केंद्रीय कमान प्रमुख जनरल जोसेफ वोटेल ने जनरल बाजवा से कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान के भीतर किसी प्रकार की एकतरफा कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहा है। सेना के अनुसार, बाजवा ने कहा कि दशकों के सहयोग के बावजूद हालिया अमेरिकी आरोपों के बाद पूरा पाकिस्तान खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

ट्रम्प द्वारा एक जनवरी को पाकिस्तान पर अरबों डॉलर सहायता मिलने के बावजूद लगाातार झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब होते जा रहे हैं।

 

Share this
Translate »