Thursday , March 20 2025
Breaking News

नसीर-मिथुन करेंगे काम शास्त्री जी की बायोपिक में

Share this

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, शास्त्री जी के जीवन पर ‘ताशकंद फाइल्स’ नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।

शास्त्री जी की ताशकंद में हुई मौत से जुड़े प्रसंगों सहित उनके जीवन पर बनाई जा रही इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती काम करेंगे। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, हिंदुस्तान का नागरिक होने के नाते, यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई, ये जानें?

क्योंकि कुछ लोग कहते है कि उनकी मौत नैसर्गिक थी जबकि कुछ लोगों को स्वाभाविक मौत में संदेह लगता है। निर्देशक का कहना है कि, मैं इसी रहस्य को फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के माध्यम से सुलझाने का प्रयास कर रहा हूँ।

 

Share this
Translate »