Thursday , December 12 2024
Breaking News

ब्वायफ्रैंड से बात करने रोका तो लगा ली फांसी, माता-पिता को हुई जेल

Share this

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने दो बहिनों की आत्महत्या किये जाने के मामले में उनके माता पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आत्महत्या के उत्पीड़न के आरोप में जेल भेजा गया. अपनी पढ़ाई में ध्यान देने की बजाय दोनों बहिनों के मोबाईल फोन पर अपने अपने ब्वायफ्रैंडों से चैट करती थी. इस बात को लेकर उनके माता पिता ने आपत्ति की थी. आहत बहिनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या का रास्ता अपनाया था. पुलिस ने उत्पीड़न के आरोप में माता-पिता को जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों बहिनों के माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि गत 22 अप्रैल को हरदोई के मराई गांव में दो बहिनों प्रिया (20) तथा जूली (18) का शव अपने घर के एक कमरे में पंखें की कुंडी से लटका मिला था. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी थी. अपर पुलिस अधीक्षक निधि साेनकर ने इस मामले की जांच कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों लड़कियों के अपने ब्वायफ्रैन्ड थे और उनसे वे घंटों चैट करते थे. उन्होंने कहा कि घंटों चैट करने से नाराज पिता ने दोनों बहिनों को धमकाया था. इस बात को लेकर दोनों बहिनें सदमें में थी और उन्होंने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. उनके माता पिता को गत मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Share this
Translate »