Tuesday , September 10 2024
Breaking News

सिर्फ 13 हजार में करें वाउ एयरलाइंस के जरिए अमेरिका का सफर

Share this

नई दिल्ली!  जो भारतीय अमेरिका जाना चाहते है उनके लिए खुशखबरी है. अब आप सिर्फ 13 हजार रुपए में अमेरिका की यात्रा कर सकते है. जी हां, दोनों तरफ का किराया केवल 27 हजार रुपए देना होगा. बता दें कि ये ऑफर वाउ एयरलाइंस लेकर आया है. जानकारी के लिए बता दें कि इसके संस्थापक का नाम स्कली मोगेन्सन है. इसके रुट की बात करें तो विमान दिल्ली से सुबह उड़ान भरेगा और 11 घंटे में आइसलैंड के शहर रेकजाविक पहुंचेगा. वहां ढाई घंटे तक रुकने के बाद वह दोबारा उड़ेगा और 6 घंटे में वॉशिंगटन पहुंच जाएगा, लेकिन इसमें आपको आम विमानन कंपनियों जैसी सेवाएं नहीं मिलेंगी. खाने पीने के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ेंगे.

विमान में चाय और कॉफी का एक कप जहां 185 रुपए में मिलेगा वहीं खाना खाने के लिए आपको 700 रुपए तक चुकाने पड़ेंगे. वाउ में केबिन में जाने वाले एक छोटे बैग के अलावा बाकी सभी सामानों का शुल्क यात्रियों से वसूला जाएगा. इतना ही नहीं, किराया कम रखने के लिए विमान में सीटें भी ज्यादा रखी गई हैं. इसमें 365 सीटें हैं यानी आपको पांव आराम से पसारने का मौका भी नहीं मिल पाएगा.

Share this
Translate »