मनुष्य के जीवन का ज्यादातर समय घर पर या ऑफिस में बीतता है. तो यह बेहद जरूरी है कि हम जहां रहते हैं, वहां कि ऊर्जा में सकारात्मक प्रभाव हो ना की नकारात्मक ऊर्जा का वास हो. ऐसा माना जाता है कि जिस ऊर्जा से आपका सीधा संपर्क होता है. उसका असर आपके कार्य और व्यवहार पर पड़ता है. यदि आप नकारात्मक ऊर्जा के संपर्क में आएंगे तो आपका व्यवहार और विचार दोनों ही नकारात्मक होंगे जो कि अच्छा संकेत नहीं होता है.
आज हम आपको एक ऐसे ही पक्षी के बारे में बताएंगे जिसके अंदर कुछ ऐसी अलौकिक शक्तियां होती हैं जो आने वाले संकट को मिटा देती हैं. जिससे आपका भविष्य सुखद हो जाता है.
फीनिक्स से जुडी ऐसी मान्यता है कि यह शक्ति प्रदान करने वाला, प्रगति और विकास को दर्शाने वाला पक्षी है. घर या कार्यस्थल पर फिनिक्स की तस्वीर लगाने से वहां मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और उस स्थान को आपके अनुकूल ऊर्जा मिलती है.
Disha News India Hindi News Portal