Saturday , October 12 2024
Breaking News

लाइव टीवी शो मंत्री को भारी पड़ा, विरोधी नेता ने मुंह पर तमाचा जड़ा

Share this

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक लाइव टीवी शो के दौरान  तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता नईमुल हक ने आपा खोते हुए केंद्रीय मंत्री  और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता दानियाल अजीज को तमाचा जड़ दिया । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डॉन न्यूज के मुताबिक, मंगलवार को हक और अजीज पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी के कार्यक्रम ‘आपस की बात’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। इस शो को मुनीब फारूक होस्ट कर रहे थे। फारूक के मुताबिक, दोनों नेता (हक और अजीज) जियो टीवी के इस्लामाबाद स्थित स्टूडियो में मौजूद थे, जबकि फारूक लाहौर के स्टूडियो से ऐंकरिंग कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही ‘आपस की बात’ की एक क्लिप में देखा जा सकता है कि हक, अजीज की किसी बात को लेकर गुस्से में आ गए और उन्हें थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद हक ने अजीज से कहा, ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझे चोर कहने की? मैं चोर हूं? आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए।’ इस घटना के बारे में दानियाल अजीज ने कहा, ‘PTI नेताओं का रवैया काफी असहिष्णु है, वे आलोचना नहीं झेल पाते और हिंसा पर उतर आते हैं।’

Share this
Translate »