नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रमजान के माह में भी जारी पाक की नापाक हरकतों के मद्देनजर एक बहुत ही माकूल जवाब दिया है ।
उन्होंने आज पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हों तो बातचीत अच्छी नहीं लगती। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ हमेशा बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन इस शर्त के साथ कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।
सुषमा ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सरकार के आने के बाद भारत ने चार निर्यात नियंत्रण समूहों में से तीन की सदस्यता हासिल की है। उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व पहुंच और अद्वितीय परिणाम ’’नीति के तहत सरकार ने 192 में से 186 देशों से संपर्क कायम किया है।
Disha News India Hindi News Portal