Wednesday , October 30 2024
Breaking News

भाजपा के जिन्ना पर भारी पड़ा गन्ना: जयंत चौधरी

Share this

लखनऊ।  कैराना की लाेकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशियों की जबर्दस्त जीत पर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि ये एक तरह से जिन्ना पर गन्ना की जीत है क्योंकि भाजपा जहां एक तरफ देश और प्रदेश में जिन्ना को लेकर विवाद फैला रही थी वहीं गन्ना किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था।

बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हाेंने कहा कि ये जीत जिन्ना पर गन्ने की जीत है। साथ ही भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी किसानाें के लिए काम करे, अभी उनके पास एक साल का समय है। नहीं ताे जनता उन्हें सबक सिखा देगी।

ज्ञात हो कि कैराना की लाेकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशियों ने अपनी जोरदार जीत दर्ज की है। इन दोनों पर सीटों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं जीत मिलने से पहले रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चाैधरी अपने दफ्तर से बाहर निकले। इस दौरान कार्यकर्ताआें ने उनका जाेरदार स्वागत किया है। साथ ही कार्यकर्ताआें ने उन्हें फूल माला पहनाकर कंधे पर उठा लिया।

Share this
Translate »