Wednesday , October 9 2024
Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन भी पैसों में घटी

Share this

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज तीसरे दिन भी कटौती हुई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में छह पैसे जबकि डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल 7 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कटौती की गई थी. गुरुवार यानी 31 मई को पेट्रोल का दाम 78.35 रुपये प्रति लीटर था, जो कि एक दिन पहले के 78.42 रुपये के मुकाबले सात पैसे कम है

डीजल की कीमत भी एक दिन पहले के 69.30 रुपये के मुकाबले गुरुवार को पांच पैसे घट कर 69.25 पैसे प्रति लीटर रही. बता दें कि लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में पहली बार कटौती की गई. हालांकि बुधवार को पेट्रोल की कीमत में महज एक पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी, जिसको लेकर लोगों ने सवाल उठाए थे.

Share this
Translate »