Tuesday , December 10 2024
Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने SC-ST कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण को मंजूरी दी

Share this

नई दिल्ली। एससी-एसटी कर्मचारियों पर डिमोशन के मंडराते खतरे के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के एससी/एसटी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।

गौरतलब है कि कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि अंतिम फैसला आने तक SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जा सकता है। एससी-एसटी कर्मचारियों पर डिमोशन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन कोर्ट के आदेश से उन्हें राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता भी साफ हो गया है।

हाल ही के कई न्यायिक फैसलों के चलते प्रमोशन में आरक्षण को लेकर रोक लग गई थी। शीर्ष कोर्ट ने 17 मई को जरनैल सिंह बनाम लक्ष्मीनारायण गुप्ता केस में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसला को पलट दिया है।

Share this
Translate »