Tuesday , September 10 2024
Breaking News

सैर को निकले 6 लोगों को बोलेरों ने रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत

Share this

लखनऊ। रफ्तार और लापरवाही की बलिहारी आज एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को उस वक्त पड़ गई भारी जब एक बेकाबू बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बाकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के ललीतपुर में थाना मड़ावरा के डाक बंगला के पास 6 लोग सुबह सैर के लिए घर से निकले थे। तभी रास्ते में एक अनियंत्रित बोलेरो ने डाक बंगले के सामने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को रौंद डाला। वहीं 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। आस-पास खडे़ लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इसकी हादसे से पुलिस को अवगत कराया।

वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी कब्जे में ले ली है। मृतकों में एक दपंत्ति और उसका बेटा है। सभी पूर्व ब्लॉक प्रमुख गौरी शंकर स्वामी के परिजन बताए जा रहे हैं।

Share this
Translate »