Tuesday , September 10 2024
Breaking News

कैसे बचे भला नन्हीं परियों की जिन्दगी, जब भाई ही करने लगे उनसे दरिंदगी

Share this

लखनऊ। इसे हम दरिंदगी की हद ही कहेगें और रिश्तों की भद्द ही कहेगें जब एक भाई ही अपनी मासूम सी बहन को दरिंदगी का शिकार बनाये तो फिर अब हम कैसे भला इन नन्ही परियों को बचायें। प्रदेश के सहारनपुर जनपद में कुछ ऐसा ही मामना सामने आया है जहां एक कलयुगी भाई ने मानवता को शर्मसार करते हुए अपनी 4 साल की मासूम चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला सहारनपुर जनपद में थाना फतेहपुर इलाके का है। यहां पीड़िता के भाई ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 4 साल की बहन घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच उसका चचेरा भाई वहां पहुंच गया और मासूम बच्ची को बहला फुसला कर घर में बने भूसे के कमरे में ले गया, यहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चला गया।

वहीं बच्ची खराब हालत में घर पहुंची। उसने आपबीती परिजनों को बताई तो वह दंग रह गए। जिसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस के मुताबिक अभिषेक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

Share this
Translate »