Saturday , September 23 2023
Breaking News

फारूक अब्दुल्ला का पाक के लिए एक बार फिर नापाक विलाप

Share this

श्रीनगर। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बर्बादी के लिए भारत जिम्मेदार है। उन्होंने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही। फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुल का काम करने की नसीहत भी दी।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले फारुख अब्दुल्ला गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर भी विवादों में घिरते नजर आए थे। उनका ये बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमापार से गोलाबारी और आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कुपवाड़ा समेत कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी की घटनाएं हुईं हैं, जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं।

Share this
Translate »