Tuesday , September 10 2024
Breaking News

दर्दनाक हादसे पर CM योगी ने जताया शोक और किया मुआवजे का ऐलान

Share this

लखनऊ।   लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 छात्रों की मौत पर बाद सीएम योगी ने गहरा दुख् व्यक्त करते हुए जहां अपनी शोक संवेदना व्यक्त की वहीं मृतकों के परिजनों समेत घायलों को मुआवजा देने की घोषणा भी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम योगी ने घोषणा की है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कनौज के पास हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।  दरअसल आगरा लखनऊ-एक्सप्रेसवे पर बीती देर रात 12 छात्र एक रोडवेज बस से हादसा हो गया था। जिसमें से 6 छात्र और 1 शिक्षक की मौत हो गई थी। तीन छात्रों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

ज्ञात हो कि यह हादसा कन्नौज के पास हुआ था। घटना के बाद से ड्राइवर मौके से फरार है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है साथ ही पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है।

Share this
Translate »